About the Scheme

About the Scheme

आज के समाज में योग शब्द किसी पहचान का मोहताज़ नहीं है। हम सभी योग से हमारे जीवन में होने वाले चमत्कारी परिवर्तन को भली भांति जानते हैं। आज देश के कोने-कोने में हजारों लाखों की संख्या में योग अभ्यासी कार्यरत है। इन सब में कुछ सीखने वाले एवं कुछ सीखाने वाले शामिल है। योग सर्टिफिकेशन एक ऐसी स्कीम है जिसमें स्वैच्छिक मानदंडों का एक सैट है। दूसरे शब्दों में कहें तो योग प्रोफेशनल्स के मूल्यांकन के लिए उपयोग की जाने वाली एक स्कीम है। जिसमें एक एग्जाम पास करके आप योग सर्टिफिकेशन बोर्ड (भारत सरकार के आयुष मत्रालय द्वारा प्रमाणित) के तहत सर्टिफिकेशन प्राप्त करते हैं।

योग सर्टिफिकेशन के कुछ चरण इस प्रकार हैंः-

  1. इस योजना को 3 वर्गों में बांटा गया है। लेवल -1 (योगा प्रोटोकाॅल इंस्ट्रक्टर), लेवल - 2 (योगा वैलनैस इंस्ट्रक्टर) एवं लेवल - 3 (योगा टीचर एंड इवैल्युएटर)
  2. इस योजना के लिए आयु, शिक्षा स्तर एवं किसी अनुभव की कोई आवश्यकता नहीं है।
  3. जारी किया गया प्रमाण पत्र 3 वर्ष की अवधि के लिए वैध होगा।
  4. एग्जाम की स्कीम में हिन्दी एवं अंग्रेजी दो भाषाओं में चयन कर सकते हैं।
  5. एग्जाम के 2 चरण होंगे एक थ्योरी पेपर एवं दूसरा प्रैक्टिकल पेपर।
  6. थ्योरी का पेपर और प्रैक्टिकल का पेपर आनलाईन लिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए योगा बोर्ड की वेबसाईट पर विज़िट करें।

Benefits of Certification

  • Recognized by the Government of India.
  • Internationally Recognized & Acclaimed.
  • Certified Candidates are listed on website of Ministry of AYUSH.
  • Level 2 Certification is must by ICCR for Foreign Deputation.
  • Employment Opportunities in Government Schools & Colleges.
  • Employment in Yoga institutions across the globe.

Opportunities

  • Yoga Studios
  • Schools (Government and Private)
  • Gyms and Fitness Centres
  • Senior Care Facilities
  • Corporate Offices
  • Work Privately
  • Travel and Teach Internationally at Health Cares, Spas and Hotels